बी . एम .पी. एस . बंगा में 29 वां स्थापना दिवस व महावीर जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया । विद्यालय ने किया तीसवें वर्ष में प्रवेश महावीर नाम संकीर्तन के द्वारा सब ने प्राप्त की शुभ आशीष
आज 4 अप्रैल , 2023 को भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बंगा की स्थापना को पूरे 29 वर्ष पूरे होने की खुशी में महावीर नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया । 29वें स्थापना दिवस व महावीर जयंती के उपलक्ष्य में संकीर्तन मंडली के द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई ।
स्कूल प्रबंधक कमेटी के द्वारा दीप प्रज्वलित किए गए व मां सरस्वती का पूजन किया गया। तत्पश्चात स्कूल की भाषा विभाग की अध्यक्षा श्रीमती मंजू बत्रा द्वारा अतिथिगणों का स्वागत किया गया।फिर कक्षा चौथी के छात्रों ने महावीर स्वामी जी पर एक बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया। इसके बाद जालंधर की संकीर्तन मंडली के द्वारा बहुत ही सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिनको सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। उसके बाद स्कूल प्रबंधक कमेटी द्वारा संकीर्तन मंडली का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सरोपा चिन्ह भेंट किए गए।
स्कूल मैनेजर श्री केशव जैन जी ने इस वर्ष के नियोजित प्रसंग को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। उसके बाद स्कूल के कक्षा छठी से आठवीं तक के 95 % अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र को अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार के अंतर्गत 1100 तथा 90%से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र को शैक्षणिक उपलब्धि पुरस्कार के अंतर्गत 500 रुपए का पुरस्कार प्रदान किए गए। इसी प्रकार कक्षा 9वी और 11वीं के छात्रों को क्रमश: 2100 रु तथा 1100 रुपए पुरस्कार हेतु प्रदान किए गए। स्कूल डायरेक्टर डॉ वरुण जैन ने सभी को स्थापना दिवस के 30वीं वर्ष में प्रवेश करने हेतु व महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी । उसके बाद भगवान महावीर स्वामी जी की आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।
Copyright © 2024 Bhagwan Mahaveer Public Senior Secondary School Banga. All Rights Reserved. Web Desinging Company in Chandigarh : Ink Web Solutions