अंबेडकर जयंती

  • Home
  • अंबेडकर जयंती

भगवान महावीर पब्लिक स्कूल, बंगा में अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनाई

छात्रों को बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन से कराया गया परिचित भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल , बंगा में अंबेडकर जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई । सर्वप्रथम कक्षा दसवीं की छात्रा विराची जैन ने छात्रों को अपने भाषण के द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन से परिचित करवाया ।

तत्पश्चात कक्षा सातवीं के छात्र विलक्षण जैन ने बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को प्रस्तुत करते हुए कविता प्रस्तुत की । । इसके बाद कक्षा सातवीं के छात्रों ने मनमोहक गीत ‘ पढ़ो, जुड़ो, संघर्ष करो एह बाबा साहेब दा कहना’ के माध्यम से सबको मिलकर रहने का संदेश दिया ।

स्कूल डायरेक्टर डॉ वरुण जैन ने सभी को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए बाबा साहेब के जीवन से सीख लेने तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसी संदर्भ में स्कूल में कक्षा प्री – प्राइमरी से आठवीं तक के छात्रों के लिए कविता प्रतियोगिता व कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विषय वैशाखी , अंबेडकर जयंती, खालसा पंथ तथा जलियांवाला बाग की घटना , हमारा संविधान हमारा गौरव ही निर्धारित किए गए ताकि छात्र इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा अपने इतिहास के बारे में जानें तथा उस पर गर्व कर सकें।

सभी कक्षाओं के छात्रों ने इसमें भाग लिया तथा विभिन्न कवियों द्वारा रचित मनमोहक कविताएं सबके सामने प्रस्तुत की। बाद में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।