भगवान महावीर पब्लिक स्कूल, बंगा में दस दिवसीय ए. टी. एल कैंप का आयोजन
विज्ञान और आई.टी. के अध्यापकों ने मिलकर दिया 30 छात्रों को प्रशिक्षण
दिनांक 1जून,2023 से 10 जून, 2023 तक भगवान महावीर पब्लिक स्कूल, बंगा में 10 दिवसीय ए.टी.एल.कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 30 छात्रों ने विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण ग्रहण करते हुए मॉडल तैयार किए। इस कैंप में स्कूल के विज्ञान अध्यापक तथा आई.टी के अध्यापक शामिल थे जिन्होंने छात्रों को कोडिंग करना , नई तकनीक के साथ विज्ञान से संबंधित मॉडल तैयार करना तथा टेक्नीकल सेंसर के द्वारा प्रोजेक्टस को बनाना सिखाया ।
इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को स्वयं के विचारों पर काम करने के लिए पर्याप्त रचनात्मक होने के लिए प्रोत्साहित किया और छात्रों ने समूह में रहकर कार्य किया व बहुत कुछ नया सीखा। पहले दिन छात्रों को विभिन्न वर्गों में बांटा गया तथा उन्हें विभिन्न यंत्रों से परिचित कराया गया। उसके बाद छात्रों ने अध्यापकों के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए विभिन्न मॉडल तैयार किए । कैंप के अंतिम दिन छात्रों ने अपने-अपने बनाए मॉडल के बारे में जानकारी दी। स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती के.वसुधा जैन ने बताया कि अटल कैंप जैसे समर कैंप जहां बच्चों की प्रतिभा में निखार लगते हैं, वहीं उनकी बुद्धि का भी विकास होता है और वह कुछ नया कर पाने के लिए तत्पर रहते हैं। इसको सफल बनाने में विज्ञान की अध्यापिका श्रीमती नेहा सयाल, श्रीमती मनजीत कौर ,मैडम किरण , मैडम मनप्रिया , स. गुरदीप सिंह , श्री सुखविंदर कुमार तथा आई .टी .की अध्यक्षा श्रीमती दिव्या आनंद तथा स.करमजीत सिंह ने अपना भरपूर योगदान दिया।
Copyright © 2024 Bhagwan Mahaveer Public Senior Secondary School Banga. All Rights Reserved. Web Desinging Company in Chandigarh : Ink Web Solutions