Dance Camp

भगवान महावीर पब्लिक स्कूल ,बंगा में दस दिवसीय डांस समर कैंप का आयोजन
भगवान महावीर पब्लिक स्कूल बंगा में इस वर्ष ग्रीष्मावकाश में 10 दिवसीय डांस समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 40 छात्रों जिनमें से आठ छात्र दूसरे स्कूलों से थे ने भाग लिया तथा स्कूल के डांस टीचर श्री पंकज पाल से विभिन्न डांस के स्टेप्स को सीखा। यह डांस कैंप दो वर्गों में बांटा गया जूनियर्स तथा सीनियर वर्ग।

कैंप के प्रथम दिन ही छात्रों को डांस की कुछ मूल बातें बताई गई तथा डांस का अभ्यास करवाया गया। तत्पश्चात पूरे 10 दिन छात्रों ने नए-नए डांस के स्टेप्स सीखे जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। कैंप के अंतिम दिन छात्रों के द्वारा सीखे गए कौशल पर शोकेस भी तैयार किया गया तथा उन्हें सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किया गए । स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती के. वसुधा जैन ने बताया कि डांस कैंप बच्चों में आत्मविश्वास में वृद्धि करने का एक शानदार अवसर है और छात्रों को इस अवसर का हमेशा लाभ उठाते रहना चाहिए।