भगवान महावीर पब्लिक स्कूल, बंगा में हुए आम चुनाव संपन्न
रिद्धिमा बत्रा हेड गर्ल एवं विश्वजीत बना हेड बॉय
विराची जैन, वृद्धि चुने गए वॉइस हेड गर्ल एवं हरजोत, अर्शदीप शेरगिल बने वॉइस हेड बॉय
लोकतंत्र की प्रक्रिया को पूरा समझाने के लिए भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,बंगा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हेडब्वॉय , हेड गर्ल, वॉइस हेड ब्वॉय , वॉइस हेड गर्ल तथा सदन कप्तान के लिए आम चुनाव करवाए गए। इस प्रक्रिया में सबसे पहले चुनाव की घोषणा, चुनाव अधिकारी का चयन किया जाता है ।
तत्पश्चात अलग-अलग प्रतिभागी अलग-अलग पद के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल करते हैं। इसके बाद चुनाव चिन्ह दिया जाता है । फिर अलग-अलग प्रतिभागी अपने अपने चुनाव का प्रचार करते हुए अपनी वोट के लिए अपील करते हैं। उस समय स्कूल का माहौल देखने वाला होता है । बच्चे इसमें जोर शोर से हिस्सा लेते हैं। इसके बाद ओपन हाउस का आयोजन किया जाता है जिसमें वोटर अपने उम्मीदवारों से चुनाव लड़ने के कारण तथा उनकी योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं । इस बार स्कूल में डिजिटल चुनाव का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के कंप्यूटर विभाग का विशेष योगदान रहा। चुनाव अधिकारी श्रीमती मंजू बत्रा ने अपने पूरे चुनाव कमीशन का गठन किया और उनकी घोषणा की । चुनाव कमीशन में श्री साहिल चलाना श्रीमती प्रियंका, श्रीमती प्रदीप कौर , मैडम राजेश कुमारी तथा मैडम गुरप्रीत कौर शामिल थे।
पूरी चुनाव प्रक्रिया को बहुत ही अच्छे ढंग से संपन्न किया गया। तिथि 19 मई, 2023 को चुनाव के परिणाम की घोषणा करते हुए स्कूल डायरेक्टर डॉ वरुण जैन ने बताया कि यह चुनाव न केवल अपने उम्मीदवारों को वोट डालने का है बल्कि इसके साथ-साथ छात्रों को वोट का महत्व तथा सही उम्मीदवारों को चुनने की भी सीख मिलती है। इसके साथ ही छात्र पूरे के पूरे चुनाव प्रक्रिया को भी भली-भांति समझ पाते हैं। इस बार की चुनाव प्रक्रिया में कक्षा छठी से बारहवीं तक के लगभग 630 छात्रों ने अपना मतदान दिया । वर्ष 2023 24 में हेड बॉय के पद के लिए विश्वजीत सरोया तथा कृष्ण कलसी मैदान में उतरे जिसमें से विश्वजीत सरोया ने कृष्ण कलसी से लगभग 120 मत अधिक प्राप्त कर हेड ब्वॉय का पद हासिल किया। हेड गर्ल के पद के लिए रिद्धिमा बत्रा तथा राजवीर आमने-सामने थे जिसमें से रिद्धिमा बत्रा ने
राजवीर को भारी मतों से टक्कर दी तथा स्कूल की हेड गर्ल के पद पर नियुक्त हुई। इसी तरह वायस हेड गर्ल के पद के लिए 5 प्रतिभागियों में से विराची जैन तथा वृद्धि जैन ने अधिकतम मत प्राप्त कर वॉइस हेड गर्ल का पद संभाला।
इसी तरह वाइस हेड ब्वॉय के पद के लिए बड़ा रोचक और कांटेदार मुकाबला था जिसमें से अर्शदीप शेरगिल तथा हरजोत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए वॉइस हेड ब्वॉय की बागडोर संभाली। उसी तरह समृद्धि हाउस में विनालीका ने अपने पांच प्रतिद्वंद्वियों से अधिकतम वोट हासिल करके सदन की कप्तान बनी , जागृति सदन में से रितु शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी प्रिया के मुकाबले अधिक मत प्राप्त किए तथा जागृति सदन का ध्वज थामा गुरकरण सिंह ने तीन प्रतिद्वंद्वियों से अधिकतम वोट हासिल कर विजेता पद प्राप्त किया। इसके बाद प्रक्रिया के अंतिम चरण के रूप में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में सभी सदनों के कप्तान ने अपनी अपनी टीम का चयन किया। प्रक्रिया के अंतिम चरण में स्कूल में पिछले साल के छात्र संसद के कार्यरत छात्र थे उन्हें सीनियर काउंसिल में शामिल किया गया जिसमें मृदुला कृष्ण कलसी, इंदरप्रीत लाखा तथा मोहिनी सीनियर काउंसिल के मेंबर के रूप में चयनित किए गए। आज सीनियर काउंसिल एसोसिएशन हेड ब्वॉय हेड गर्ल वॉइस हेड ब्वॉय वॉइस हेड गर्ल्स सभी कप्तानों ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेकर शपथ ली तथा अपना कार्यभार संभाला। स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने एक अच्छे साल की शुरुआत के लिए सभी को बधाई दी।
Copyright © 2024 Bhagwan Mahaveer Public Senior Secondary School Banga. All Rights Reserved. Web Desinging Company in Chandigarh : Ink Web Solutions