Deprecated: Imagely\NGG\Display\View::get_template_abspath(): Implicitly marking parameter $template as nullable is deprecated, the explicit nullable type must be used instead in /home/ou1eoukfo0w2/public_html/bmpsbanga.org/wp-content/plugins/nextgen-gallery/src/Display/View.php on line 108
बी.एम.पी.एस. बंगा के छात्र बारहवीं में रहे अव्वल कामर्स में आशुतोष शर्मा ने 97.2% , नॉन मेडिकल में अर्शदीप सिंह महे ने 94% तथा मेडिकल में गरिमा ने 93.6% अंक प्राप्त कर किया अपने अध्यापकों व माता-पिता का नाम रोशन आज 12 मई ,2023 को सी.बी.एस.ई. द्वारा कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित किया गया जिसमें भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल , बंगा के छात्रों का नतीजा शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 94 छात्र उत्तीर्ण हुए थे जिसमें कॉमर्स से आशुतोष शर्मा ने 97. 2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने अध्यापकों व माता पिता का नाम रोशन किया । गौरव महे ने 96.4 % अंक द्वितीय स्थान तथा सौरभ रतु ने 96.2% अंक प्राप्त कर स्कूल में तृतीय स्थान हासिल किया। नॉन मेडिकल में अर्शदीप सिंह महे ने 94% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी तरह जशनदीप प्रीत सिंह ने 90.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा प्रिंस हीरा ने 89.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह मेडिकल में गरिमा 93.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। दिवांशी 92.6% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर तथा सुमितिंदर ने 91.8% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया। कॉमर्स में 54 छात्रों में से 7 छात्रों ने 90%से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल की गरिमा को बनाए रखा । इसी तरह नॉन मेडिकल में 2 छात्रों ने 90% से अधिक अंक तथा मेडिकल में 4 छात्रों ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल के नाम को चार चांद लगा दिए । कॉमर्स में कुल 26 तथा साइंस में 24 डिस्टिंक्शन के साथ पास हुए । स्कूल डायरेक्टर डॉ वरुण जैन ने सभी छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि अभिभावकों अध्यापकों की मेहनत का फल है जो विद्यार्थियों के परिश्रम से इतना मीठा हुआ है। स्कूल प्रबंधक कमेटी ने भी सभी छात्रों को उनकी शानदार सफलता पर उन्हें बधाई दी तथा भविष्य में इसी तरह अग्रसर रहने हेतु शुभकामनाएं दीं।