Events & celebrations

भगवान महावीर पब्लिक स्कूल बंगा में लगाई गई ठंडे मीठे जल की छबील भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल , बंगा में छात्र परिषद संघ के द्वारा ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने अपने अध्यापकों के सहयोग से गुरु अर्जुन देव जी की शहीदी को याद करते हुए प्रसाद व छबील को तैयार किया और फिर अरदास करने के पश्चात स्कूल के बाहर छबील का आयोजन किया और प्रसाद वितरित किया । स्कूल के सभी छात्रों, अभिभावकों व अध्यापकों ने भी ठंडा जल पिया और प्रसाद ग्रहण किया। स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती के. वसुधा जैन ने बताया कि इस तरह के समाज सेवी कार्य करने से विद्यार्थी जहां एक और अपने धर्म और संस्कृति से जुड़ते हैं, वहीं दूसरी ओर उनमें समाज की सेवा करने का भाव भी पनपता है और अपनी अंतरात्मा की भी संतुष्टि होती है और साथ ही साथ विद्यार्थी अपनी जिम्मेदारी को निभाने में भी सक्ष्म होते हैं। उन्होंने सभी को उनके भरपूर प्रयास पर बधाई दी तथा भविष्य में भी समाज हित में कार्यरत रहने के लिए शुभकामनाएं दी।