Events & celebrations

भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल , बंगा में भूतपूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए रखा गया मौन आज 26 अप्रैल ,2023 को भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बंगा के सभागार में भूतपूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। स्कूल डायरेक्टर डॉ वरुण जैन ने बताया कि सरदार प्रकाश सिंह बादल पंजाब की उन महान शख्सियतों में से एक हैं जिन्होंने पंजाब में हिंदू सिक्ख एकता को कायम रखा। सरदार प्रकाश सिंह बादल अपने समय में 17 बार विधायक के पद पर नियुक्त हुए तथा उन्होंने पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की इसलिए पंजाब की उन्नति में उनका एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता । पंजाब के लोग सदैव ही इस महान शख्सियत को याद रखेंगे ।