Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the acf domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/ou1eoukfo0w2/public_html/bmpsbanga.org/wp-includes/functions.php on line 6121
अंतर स्कूल प्रडतय डगता – Bhagwan Mahaveer Public Senior Secondary School Banga Bhagwan Mahaveer Public Senior Secondary School Banga

अंतर स्कूल प्रडतय डगता

अंतर स्कूल प्रतियोगिताओं में भाई संगत सिंह खालसा कॉलेज में बी.एम.पी.एस. बंगा के छात्रों ने पुन: लहराया जीत का परचम।

8 नवंबर ,2024 को भाई संगत सिंह खालसा काॅलेज ,बंगा में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतर स्कूल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लोकगीत , पोस्टर मेकिंग, , शुद्ध कंठ वाणी उच्चारण ,सोलो डांस , मिमिक्री, आटे से चिड़िया बनानी , दस्तारबंदी, दुमाला सजाना,कोलाज मेकिंग, फुलकारी ,साइंस मॉडल ,मक्की की रोटी बनाना ,सोलो भांगड़ा, भाषण प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, मेहंदी, मिट्टी के खिलौने बनाना, फैंसी ड्रेस , प्रश्नोत्तरी पंजाबी सभ्याचार मॉडल, बिजनेस मॉडल, कविता, कंप्यूटर टाइपिंग, इत्यादि 41 मुकाबले करवाए गए जिसमें से भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बंगा के छात्रों ने विभिन्न 40मुकाबलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया तथा 33 मुकाबले में जीत हासिल कर ओवरआल ट्राफी फिर से अपने नाम कर ली । कक्षा नौवीं से 12वीं तक के लगभग 64 छात्रों ने इसमें भाग लिया तथा 10 प्रथम पुरस्कार,14 द्वितीय पुरस्कार तथा 9 तृतीय पुरस्कार जीतकर अपने स्कूल के नाम को रोशन कर दिया। प्रथम पुरस्कार विजेताओं में अनिकपुरी ने लोकगीत में,इंद्रप्रीत व तुषार नार ने वार गायन में,प्रदीप सिंह मान ने कंप्यूटर टाइपिंग ,अर्पिता जांगरा ने पोस्टर मेकिंग में ,रंगोली में रितु शर्मा ,फुलकारी में संजना सल्हन, आटे की चिड़ी बनाने में दीपिका सिंह ने ,बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में सुनिधि व नीलम कौर तथा सोलो भांगड़ा में अस्मिता खोसला ने पुरस्कार प्राप्त कर स्कूल के नाम को बुलंदियों तक पहुंचा दिया। गीत ग़ज़ल में अनिक पुरी ने ,भाषण प्रतियोगिता में जैसिका आनंद ने, मिमिक्री में अर्शदीप बांगड़ ने , अर्शदीप सिंह शेरगिल व राघव शर्मा को साइंस मॉडल में, जसकरन बस्सी व विनायक कपूर को पंजाबी सभ्याचार में, प्रश्नोत्तरी के लिए रचिता घई ,गुरकरन सिंह व वैनालिका कौर को ,दस्तारबंदी में परमवीर सिंह को, कोलाज मेकिंग में तनजोत कौर को, सुपनदीप सिंह को कार्टून में ,क्ले मॉडलिंग में शिवांश आनंद को ,फ्लावर पॉट मेकिंग में अलका कुमारी को ,गुलदस्ता सजाने में दीक्षा कौर को तथा गिद्दे में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर जीत का परचम लहराया। इसी क्रम में चलते हुए तृतीय स्थान पर कर्णवीर सिंह को तबला बजाने में, तरनप्रीत कौर ने शुद्ध गुरुबाणी उच्चारण में ,विराची जैन ने कवि दरबार में , बिजनेस मॉडल में हर्षिता व रघुवीर ने, दुमाला सजाने में लवप्रीत को और फैंसी ड्रेस कंपटीशन में विराची जैन को मेहंदी में जसप्रीत कौर , मिट्टी के खिलौने बनाने में गुरप्रीत शीमर को तथा मक्की की रोटी के लिए गगनप्रीत को पुरस्कृत किया गया।
इस प्रकार सभी छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर स्कूल के नाम को चमकाया और ओवर ऑल ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया । छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल की ओर से महावीर रचना की धुन बजाकर उन्हें सम्मानित किया गया। स्कूल डायरेक्टर डॉ.वरुण जैन ने सभी विजेताओं तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई देते हुए बताया कि शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक कार्य में प्राप्त की गई उपलब्धियां छात्रों के आत्म विश्वास को और बढ़ाती हैं जो भविष्य में उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित करने में सक्षम बनाती हैं। स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती के. वसुधा जैन ने भी सभी विजेताओं को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी व भविष्य में भी इसी तरह अग्रसर रहते हुए स्कूल के नाम को और ऊंचा उठाने में योगदान देने हेतु शुभकामनाएं दी।