बी.एम.पी.एस. बंगा के छात्र बारहवीं में रहे अव्वल

बी.एम.पी.एस. बंगाकेछात्रबारहवींमेंरहेअव्वल
नॉनमेडिकलमेंसाहबप्रीतसिंहने 96.2 % ,विश्वाससैनीने 92.4 % तथामेडिकलमेंइंदरप्रीतलाखाने 90.2% अंकप्राप्तकरकियाअपनेअध्यापकोंवमाता-पिताकानामरोशन

आज 13 मई ,2024 को सी.बी.एस.ई. द्वारा कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित किया गया जिसमें भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल , बंगा के छात्रों का नतीजा शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 85 छात्र उत्तीर्ण हुए थे जिसमें नॉन मेडिकल में साहब प्रीत सिंह ने 96.2 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने अध्यापकों व माता पिता का नाम रोशन किया । विश्वास सैनी ने 92.4 % के साथ द्वितीय स्थान तथा सुमित कौशल ने 89.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।मेडिकल में इंदरप्रीत लाखा ने 90.2% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। अमनदीप सिंह ने 84% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अर्शदीप कौर ने 81.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कॉमर्स में गुरमेहर सिंह ने 88.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा । योगिता ने 85.6%अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा पुष्कर और दिया ने 84.8%अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया। कॉमर्स में 37छात्रों में से14 छात्रों ने 80%से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल की गरिमा को बनाए रखा । इसी तरह नॉन मेडिकल में 2 छात्रों ने 90% से अधिक अंक तथा मेडिकल में 1 छात्र ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल के नाम को चार चांद लगा दिए । कॉमर्स में कुल 91 तथा साइंस में 131डिस्टिंक्शन के साथ पास हुए । स्कूल डायरेक्टर डॉ वरुण जैन ने सभी छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि अभिभावकों व अध्यापकों की मेहनत का फल है जो विद्यार्थियों के परिश्रम से इतना मीठा हुआ है। स्कूल प्रबंधक कमेटी ने भी सभी छात्रों को उनकी शानदार सफलता पर उन्हें बधाई दी तथा भविष्य में इसी तरह अग्रसर रहने हेतु शुभकामनाएं दीं।

बी.एम.पी.एस. बंगा के कक्षा दसवीं के छात्रों का नतीजा रहा शत प्रतिशत
हरजस सिंह पाबला 97% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पर तथा लवप्रीत जनागल 96.4% अंक प्राप्त कर रही द्वितीय स्थान पर।

आज 13 मई ,2024 को सी.बी.एस.ई. द्वारा कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित किया गया जिसमें भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल , बंगा के छात्रों का नतीजा शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में 82 छात्र उत्तीर्ण हुए थे जिसमें हरजस सिंह पाबला ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने अध्यापकों व माता पिता का नाम रोशन किया । लवप्रीत जनागल ने 96.4 % अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा हरजोत सिंह ने 95 % अंक प्राप्त कर स्कूल में तृतीय स्थान हासिल किया। इनके साथ ही प्रदीप सिंह मान ने 94% अंक प्राप्त कर स्कूल में चौथा, हर्षिता हीर ने 93.6% अंक प्राप्त कर पांचवा, वंशिका रानी ने 92.6 % अंक प्राप्त कर छठा तथा विराची जैन ने 90% अंक प्राप्त कर स्कूल में सातवां स्थान हासिल किया। स्कूल के बाकी छात्रों का भी परिणाम बहुत ही अच्छा रहा। स्कूल में 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 7 छात्र रहे, 85% से ऊपर 13 छात्रों ने अंक प्राप्त किए 80% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 8 रही । इसके अतिरिक्त स्कूल में छात्रों ने कुल 256 डिस्टिंक्शन प्राप्त की। विभिन्न विषयों में से छात्रों ने अंग्रेजी में 34, हिंदी में 44 गणित में 16, सामाजिक विज्ञान में 32 , विज्ञान में 14 , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस( A.I) में 27, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में 41 तथा पंजाबी में 48 डिस्टिंक्शन प्राप्त की । स्कूल डायरेक्टर डॉ वरुण जैन ने सभी छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह अभिभावकों और अध्यापकों की मेहनत का ही फल है जिससे छात्रों ने बोर्ड कक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम दिखाए हैं तथा अपने अध्यापकों व अभिभावकों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।स्कूल प्रबंधक कमेटी ने भी सभी छात्रों को उनकी शानदार सफलता पर उन्हें बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह बुलंदियों को छूने हेतु शुभकामनाएं दीं।