जीएनए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूथ फेस्टिवल युवा उत्सव प्रतिवाद 2024 प्रतियोगिता में बी.एम. पी एस के छात्रों ने फिर से मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा जीती ओवरऑल ट्रॉफी और 21000 रुपए का चेकI
23 नवंबर , 2024 को जी .एन .ए. विश्वविद्यालय में हर बार की भांति इस बार भी प्रतिवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कई जिलों के विद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने अपना- अपना कौशल दिखाया। इसी क्रम में नवांशहर जिले के बंगा में स्थित भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी आयोजित प्रतिवाद कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें इस विद्यालय के 134 विद्यार्थियों ने कुल 18 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिसमें अपनी प्रतिभा दिखाते हुए डिजाइन सी स्पार्क में सुपनदीप सिंह, नीरव चोपड़ा, हरदेव सिंह ,समीर कुमार ने मिलकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें पुरस्कार हेतु उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से 3100 रुपए का चेक और एक एक ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ऑटोब्रॉनिक्स में वृद्धि जैन ,ऋषिका हीर व जानवी ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्हें भी 3100 रुपए के चेक के साथ एक-एक ट्रॉफी सम्मान के रूप में प्रदान की गई ।
इसी क्रम में चलते हुए वाटर रॉकेट्री में अरशदीप सिंह शेरगिल व हरजस सिंह पाबला ने लगभग 105 फीट ऊपर बोतल को हवा में उछाल कर कर प्रथम पुरस्कार पर अपना कब्जा जमा लिया और साथ ही 3100 रुपए भी अपने नाम कर लिए। यंग बडिंग शेफ में कक्षा 11वीं की रचिता घई और जसलीन कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,इन्हें भी 2100 रुपए का चेक और स्मृति चिन्ह देकर उत्साहित किया गया। वहीं रोबोट्रोंज में राघव शर्मा, जसकीरत सिंह, जसकरण बस्सी व भार्गव जोशी को द्वितीय पुरस्कार के साथ ₹2100 से प्रस्तुत किया गया ।
इसी के साथ ही साइंस प्रोजेक्ट डेमोंसट्रेशन में भाग लिया गया जिसमें से करणवीर सिंह ,हिमांशु अरोड़ा ,रॉबिन व लवजोत कलेर ने भी द्वितीय पुरस्कार व ₹2100 का चेक प्राप्त किया । इसके साथ ही बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में नीलम कौर व सुनिधि तथा हेल्थ केयर कलेक्टिव में पायल कौर दिव्या कुंद्रा व कोमलप्रीत ने तृतीय स्थान हासिल कर एक-एक ट्रॉफी अपने हिस्से की व साथ में ₹1100 का चेक भी प्राप्त किया। इन्हीं सभी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ खेल विभाग ने भी अपना पूरा योगदान देते हुए बास्केटबॉल की लड़कियों की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल कर ₹2100 का चेक प्राप्त किया इन सभी पुरस्कारों के साथ स्कूल ने ओवरआल ट्राफी पर भी अपना कब्जा जमा लिया। इसके साथ ही स्कूल को भी ₹21000 का चेक पुरस्कार स्वरूप भेंट किया ।स्कूल डायरेक्टर डॉक्टर वरुण जैन ने सभी विजेताओं तथा उनके मार्गदर्शन अध्यापकों को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी तथा उनके कार्य व अथक परिश्रम की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार बुलंदियों को छूने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की ।
Copyright © 2024 Bhagwan Mahaveer Public Senior Secondary School Banga. All Rights Reserved. Web Desinging Company in Chandigarh : Ink Web Solutions