Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the acf domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/ou1eoukfo0w2/public_html/bmpsbanga.org/wp-includes/functions.php on line 6121
“Outstanding Visionary Edu-Leader , Punjab – Bhagwan Mahaveer Public Senior Secondary School Banga Bhagwan Mahaveer Public Senior Secondary School Banga

“Outstanding Visionary Edu-Leader , Punjab

बी.एम.पी.एस. बंगाकेडायरेक्टरडॉ.वरुणजैन “Outstanding Visionary Edu-Leader , Punjab पुरस्कार से सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विद्यालय पुरस्कार संगठन ने दिल्ली में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया,जिस में शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले हर राज्य के विभिन्न स्कूलों और विभिन्न शिक्षा विदों को सम्मानित किया गया इसमें अलग-अलग श्रेणियों में अलग-अलग स्कूलों के प्राचार्यों को उनकी अद्वितीय प्रतिभा और प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इसीके अंतर्गत भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बंगा के डायरेक्टर डॉ. वरुण जैन को” Outstanding Visionary Edu-Leader ” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कूल डायरेक्टर डॉ. वरुण जैन जी को पंजाब राज्य में अपने विद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सर्वांगीण विकास हेतु एक अच्छे लीडर की भूमिका निभाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु लर्निंग लीडर के रूप में चयनित एवं सम्मानित किया गया।
उन्होंने दिल्ली में एक विशेष समारोह में पहुंच कर सम्मान प्राप्त किया, जहां चिरागपासवान (cabinet minister of food processing industry)और नागालैंड के तैमजेनइम्नाअ लोंग ( उच्च शिक्षा और cabinet minister of Higher education and tourism government of Nagaland) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।डॉ. वरुण जैन को पहले भी विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीयस्तर के पुरस्कार मिल चुके हैं। डॉ.वरुण जैन जी ने बी.एम.पी.एस .बंगा को पंजाब भर के स्कूलों की शिक्षा मेंअग्रणी स्कूल बनाने ,राष्ट्रीय शिक्षानीति के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने व शिक्षाके साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी कार्य करने हेतु बहुत मूल्यवान योगदान दिया है। इसका अपने आप में एक विशेष महत्व है। उनके द्वारा किए गए विशेष प्रयासों केकारण ही बी एपी एस स्कूल माता-पिता की पहली पसंद बनगया है और इसका सारा श्रेय स्कूल केडायरेक्टरडॉ. वरुण जैन जी को जाता है।